रोटरी सारण ने जरुरतमंद महिला मरीज को किया रक्तदान
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा: डॉ रेणु कश्यप के यहां एक मरीज श्रीमती शिल्पी कुमारी की बहुत ही सीरियस तबीयत खराब थी तथा डॉक्टर ने उन्हें तुरंत ऑपरेशन करने की सलाह दी। साथ ही साथ रोगी के शरीर में B- खून की बहुत कमी बताई गई।
इस इमर्जेंसी में रोटेरियन अजय कुमार (डाटाप्रो) ने आगे आकर रोटरी के मूल सिद्धांत के अनुरूप मानवता की सेवा हेतु अविलंब रक्त दान के लिए तैयार हुए एवं ब्लड बैंक जाकर जरुरतमंद को एक यूनिट खून उपलब्ध कराई। उसके बाद मरीज का ऑपरेशन प्रारंभ हुआ। रक्तदान के समय क्लब के सचिव रोटेरियन मनोज कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे। इसकी जानकारी राजेश फैशन ने दी है।