रेलवे ट्रैक से बरामद गोबरही गांव के युवक के शव मामले में जीआरपी डीएसपी ने की एकमा के दुकानदारों से पूछताछ
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो
एकमा (सारण): एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के अप लाइन पर एक युवक का शव बीते 9 दिसंबर की देर शाम बरामद किया गया था। उक्त मामले का उद्भेदन हेतु जीआरपी के द्वारा जांच-पड़ताल हर महत्वपूर्ण विंदुओं पर की जा रही है। देर शाम को मामले की जांच हेतु गठित एक रेलवे पुलिस व डीआईओ टीम एकमा रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
इस दौरान टीम ने एकमा स्टेशन के परिसर के आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की। मुख्य रूप से युवक का शव मिलने वाले स्थान की गहनता से जांच पड़ताल की गई। पुलिस टीम ने रेलवे की भूमि में संचालित करने वाले लगभग एक दर्जन दुकानदारों को जीआरपी के छपरा जं के थानाध्यक्ष शाहिद अनवर हुसैन अपने साथ छपरा जंक्शन लेकर गये। जहां जीआरपी के सोनपुर डीएसपी सहकार खान ने एकमा के दुकानदारों से युवक के शव बरामद मामले के संबंध में एक एक करके अलग-अलग मिलकर आवश्यक जानकारी जुटाने की कोशिश की। हालांकि बताया गया है कि दुकानदारों ने उक्त मामले में अपनी जानकारी से अनभिज्ञता जताई है। दुकानदारों का कहना है कि वे अपनी दुकानदारी में शाम के समय व्यस्त थे। उन्हें पुलिस द्वारा शव बरामद होने और उसकी शिनाख्त हेतु परिजनों के पहुंचने के बाद क्षेत्र में इसकी सूचना मिली। वहीं अपने जांच-पड़ताल के क्रम में जीआरपी भी प्रथम दृष्टया मान रही है कि युवक की हत्या अन्यत्र करके शव को रेलवे लाइन पर लाकर लिटाया गया है। जीआरपी डीएसपी व थानाध्यक्ष ने मामले का उद्भेन शीघ्र करने की बात कही है।
इस मौके पर एकमा स्टेशन पर तैनात जीआरपी के पुलिस अवर निरीक्षक रामलाल यादव व सिपाही विजय कुमार साह भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव से बीते नौ दिसंबर को अपनी मां की दवा लेने बाजार गए एक युवक की एकमा रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर संदिग्ध स्थिति में रेलवे पुलिस ने शव देर रात्रि में बरामद किया था। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीआरपी के पुलिस अवर निरीक्षक रामलाल यादव व सिपाही विजय कुमार साह ने तत्काल युवक के शव को एकमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पूर्वी किनारे स्थित रेलवे ट्रैक के समीप से बरामद करने की के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी थी। मौत की जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही गांव निवासी रत्नेश्वर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार सिंह रूप में की थी। परिजनों द्वारा युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में केस दर्ज कराया गया है।
वारदात के दूसरे व तीसरे दिन
एकमा रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड की टीम सहित जीआरपी के डीएसपी (हेडक्वार्टर) निधि, डीएसपी सोनपुर सहकार खान, जीआरपी थानाध्यक्ष छपरा जंक्शन- शाहिद अनवर हुसैन, अंचल निरीक्षक जीआरपी संजीव कुमार व दारोगा मनोज कुमार आदि सहित आरएफएसएल मुज़फ्फरपुर की टीम ने पहुंच कर मौके से रक्त का सैंपल एकत्र किया था। इस दौरान टीम ने प्लेटफार्म पर जहां शव को लाकर लिटाया गया था, वहां गिरे खून का सैम्पल लेने को आरएफएसएल मुजफ्फरपुर से आयीं रत्ना राधा ने बारिकी से रक्त के सैंपल एकत्र कर ले गईं थीं। मामले में डीआईओ टीम भी अपनी जांच-पड़ताल तेज कर दी है।