
रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप का स्थापना दिवस आज: शिव विवाह से होगी भव्य शुरुआत
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल होंगे मुख्य अतिथि
अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
नचाप/मांझी/एकमा (सारण): मांझी प्रखंड के नचाप गांव स्थित रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल व क्षितीश्वर नाथ सिंह इंटर कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को आयोजन किया जाएगा। समारोह का शुभारंभ शिव विवाह के अनुष्ठान व झांकी के साथ होगा।
इस अवसर पर स्कूल के छात्राओं के द्वारा स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों-शिक्षिकाओं के निर्देशन में छात्र-छात्राओं के द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी।
समारोह के मुख्य अतिथि महाराजगंज लोकसभा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन क्षितीश्वर नाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट, डीएन डे न्यूज़, दीक्षांश-ई लर्निंग एप एवं डिजिटल क्लास (दीक्षांशा एडुटेक प्रा. लि.) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजन समिति में चेयरमैन परमेश्वर सिंह, निदेशक राकेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह सहित रिद्धि-सिद्धि ग्रुप, नचाप के अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य दशरथ साह ने समारोह में सभी आगंतुकों के स्वागत की तैयारियों को पूरा कर लिए जाने की जानकारी दी।
संस्थान की ओर से सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों व स्थानीय निवासियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
