रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप में बाल दिवस पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन 14 को
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो, एकमा/मांझी (सारण): रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल, नचाप में बाल दिवस के अवसर पर आगामी 14 नवंबर को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।
इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य दशरथ साह ने बताया कि इस अवसर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों व अभिभावकों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय के चेयरमैन परमेश्वर सिंह ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे शिक्षक व अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा। विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार सिंह व संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों के मनोबल वृद्धि में सहभागी बनें।