
Oplus_131072
रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एकमा में पौधरोपण व जागरूकता गोष्ठी आयोजित कर लिया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
एकमा (सारण): विश्व पर्यावरण दिवस पर रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एकमा में पर्यावरण जागरूकता व संरक्षण को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कॉलेज सचिव इंजीनियर जयप्रकाश सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के बैनर तले जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों व शिक्षकों ने पीपल, आम, नीम, कदंब जैसे झाड़ीदार, घने व फलदार पौधों का रोपण किया। मौके पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कॉलेज सचिव जयप्रकाश सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक चिंता है और इसके समाधान के लिए हर व्यक्ति को प्रकृति के संरक्षण में भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं और इनके अंधाधुंध कटान से पर्यावरण संकट बढ़ रहा है।
कॉलेज ट्रस्टी राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि यह पौधरोपण अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में प्रेरक गीतों और भाषणों के माध्यम से भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई गई।
इस अवसर पर सचिव इंजीनियर जयप्रकाश सिंह, ट्रस्टी राजीव कुमार शर्मा, ठाकुर सिंह, प्राचार्य सत्यप्रकाश दास, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी अनूप कुमार समेत उमाशंकर सिंह, हरिशंकर, अजीत कुमार, सुजीत कुमार, अमरेश, कंचन भारती, नागेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, पंकज कुमार, कुमार गौरव, प्रमोद कुमार, शशि शेखर पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।