
राजापुर में ई अमन कुमार सिंह के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित अखंड अष्टयाम में जुटे श्रद्धालु, भक्ति में डूबा माहौल
रुचि कमल सिंह सेंगर/ अम्बालिका न्यूज़,
एकमा (सारण): नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड संख्या 13 में स्थित प्राथमिक विद्यालय राजापुर परिसर स्थित पंचवृक्ष सह ब्रह्मबाबा स्थान पर रविवार को श्रद्धा, भक्ति व भजन-कीर्तन का माहौल देखने को मिला। अवसर था प्रियंका मेडिको के प्रोपराइटर राजापुर निवासी अवधेश कुमार सिंह व सीमा देवी के पुत्र ई. अमन कुमार सिंह के जन्मदिन पर आयोजित 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का। इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक सुख की अनुभूति हुई।

पूरे परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। ढोल, मंजीरे व हरिनाम संकीर्तन की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा। अष्टयाम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ पूरे विधायक मनोरंजन सिंह धूमल, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव कामेश्वर सिंह मुन्ना, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सतीश कुमार यादव, जितेन्द्र यादव, पत्रकार रुचि कमल सिंह सेंगर, अजय कुमार, संतोष प्रसाद, आजाद प्रसाद, राजेश प्रसाद, सोनू कुमार, आशीष कुमार, सत्यम कुमार, संजीव कुमार, मोनू कुमार, शुभम कुमार, दिव्यांशु कुमार, विकास कुमार, दीपू कुमार, उमेश प्रसाद, बबलू कुमार, डब्ल्यू कुमार, प्रमोद प्रसाद, पुनीत कुमार, जय कुमार, राहुल कुमार, अमरजीत कुमार, धूपनाथ प्रसाद, सुधांशु कुमार आदि सहित आस-पास के गांवों से आए अष्टयाम व हरिनाम संकीर्तन प्रेमियों ने भी भाग लिया। भोर होते-होते भजन-कीर्तन की स्वर-लहरियों ने वातावरण को पूरी तरह आध्यात्ममय बना दिया।
।
अखण्ड अष्टयाम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि इस आयोजन से सामाजिक और आध्यात्मिक एकता को बल मिलता है। ब्रह्मबाबा स्थान परिसर में इस तरह के आयोजन से ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया।
आयोजन में इंजिनियर अमन कुमार सिंह के जन्मदिवस पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के समापन पर सोमवार को भंडारे का आयोजन भी किया जाएया।
जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों की ओर से सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया। सोमवार की शाम में ई अमन कुमार सिंह के जन्मदिन की यादगार पार्टी व प्रीतिभोज भी आयोजित होगी। अम्बालिका न्यूज़ परिवार की ओर से ई अमन कुमार सिंह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं सहित उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।


