रसूलपुर थानाध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई: टेंपो पर लदा 125 लीटर देसी शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त
रिपोर्ट: के के सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,छपरा/रसूलपुर (सारण): थाना क्षेत्र के चैनवा बाजार में रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पुलिस बल के साथ बुधवार की शाम छापेमारी में बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान एक तिपहिया टेंपो वाहन से 125 लीटर देसी शराब बरामद किया। पुलिस ने टेंपो वाहन को भी जब्त कर लिया है। वहीं थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से छपरा शहर के तीन अलग-अलग मोहल्ला के निवासी शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान छपरा के दहियावां निवासी अभय, रतनपुरा निवासी अरविंद व सांढ़ा निवासी रोहण के रूप में की गई है। सभी को रसूलपुर थाना में लाकर पुलिस आवश्यक पूछताछ व विधिक कार्रवाई में जुट गई है।