फाइल फोटो:(उपेंद्र कुमार सिंह)
रसूलपुर के सीआरपीएफ जवान की लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत, परिजनों में मातम
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
छपरा (सारण): जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के लाकठ छपरा गांव निवासी एक सीआरपीएफ जवान की
यूपी की राजधानी लखनऊ में
संदेहास्पद स्थिति में गोली लगने से मौत होने की सूचना परिजनों को मिली है। दु:खुद सूचना मिलते ही एक तरफ जहां परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं सोशल मीडिया पर सक्रिय क्षेत्रीय लोगों द्वारा सीआरपीएफ जवान की मौत से संबंधित पोस्ट डालने के बाद श्रद्धांजलि देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया।
इस संबंध में रसूलपुर थाना क्षेत्र के लाकठ छपरा गांव के निवासियों व परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह सीआरपीएफ जवान उपेंद्र कुमार सिंह (36) की लखनऊ में संदेहास्पद स्थिति में गोली लगने से मौत की सूचना उन्हें मिली है। बताया गया है कि मृतक के सिर में गोली लगी है। परंतु अभी गोली लगने के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिली है। जिसके कारण लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। बताया गया है कि विभागीय अधिकारीयों के द्वारा मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई है।
ग्रामीणों ने बताया है कि लाकठ छपरा गांव निवासी रिटायर्ड फौजी स्वर्गीय पारसनाथ सिंह का पुत्र उपेंद्र कुमार सिंह वर्ष 2010 से सीआरपीएफ 93 बटालियन में सेवारत था। दो साल पहले 36 बटालियन अरूणाचल प्रदेश से लखनऊ भेजा गया था। लाकठ छपरा गांव निवासी व समाजसेवी प्रकाश सिंह पन्नू व मृतक सीआरपीएफ जवान के चचेरे भाई प्रह्लाद सिंह ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले ही दो-तीन दिन की छुट्टी लेकर वह गांव पर आया था। बीते 29 दिसंबर को पुनः वह अपनी ड्यूटी पर लखनऊ गया था।
बताया गया है कि मृतक उपेंद्र कुमार सिंह की शादी वर्ष 2008 में मांझी थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी अर्जुन सिंह की पुत्री रूबी के साथ हुई थी।
मृतक सीआरपीएफ जवान अपने पीछे परिवार में अपनी माता के अलावा पत्नी रूबी देवी, दो बेटे ऋषिकेश कुमार सिंह (14) व उज्ज्वल कुमार सिंह (11) व भाई भूपेंद्र कुमार सिंह के परिवार को छोड़ गया है। मृतक के दोनों बेटे नचाप गांव स्थित रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल में पढ़ते हैं। मृतक के दोनों भाईयों का संयुक्त परिवार है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया गया है कि मृतक का छोटा भाई भूपेंद्र कुमार सिंह दुबई में नौकरी करता है। शायद यह ईश्वर की ही मर्जी रही है कि संयोग से गुरुवार की सुबह ही भाई भूपेंद्र विदेश से छुट्टी लेकर अपने घर पहुंचा है। जिसके चलते शुक्रवार को लखनऊ से उसके भाई का शव गांव पहुंचने पर उसे अपने भाई का अंतिम दर्शन करने व अंतिम संस्कार में शामिल होने का अवसर मिल सकेगा।
सीआरपीएफ जवान की असामयिक मौत पर लोजपा (रा) के प्रदेश महासचिव कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना, प्रकाश सिंह पन्नू, नेशनल एथलीट विकास सिंह राठौर, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल के निदेशक राकेश कुमार सिंह, प्राचार्य दशरथ साह, संतोष कुमार सिंह, मनमोहन तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव आदि ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
Input: D. K. Singh “Tunna”
Edited by: KKS Sengar