मुबारकपुर गांव में अपराध की योजना बना रहे चार सशस्त्र अपराधी गिरफ्तार

सारण के मांझी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट: वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज़, /मांझी (सारण): शनिवार की रात मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या पाठशाला में इकट्ठा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार सशस्त्र अपराधकर्मियों को मांझी थाना पुलिस ने छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा, धारदार हथियार व मोबाइल आदि जब्त किया है।
मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार राम द्वार थाना में उक्त आशय की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में यह कहा गया है कि शनिवार की रात पुलिस पदाधिकारी रामजी यादव तथा पुलिस बल विवेकानंद कुमार, श्रवण कुमार यादव तथा सोनू कुमार के साथ वे रात्रि गश्ती हेतु थाना क्षेत्र के कटोखर पहुंचे।
तभी गुप्त सूचना मिली कि मुबारकपुर कन्या पाठशाला में लगभग आधा दर्जन अपराधकर्मी हथियार से लैस होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पाकर पहुंची मांझी पुलिस की टीम ने विद्यालय को घेरकर छापेमारी शुरू कर दी।


इस दौरान पुलिस ने चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में थाना क्षेत्र के मुबारकपुर रेवल टोला निवासी शम्भू यादव का पुत्र चन्दन कुमार यादव, महम्मदपुर निवासी रंजीत पाण्डेय का पुत्र उपेन्द्र पाण्डेय, सिंगही गांव निवासी तूफानी महतो का पुत्र अभिमन्यु महतो उर्फ पंकज महतो तथा गरहन महतो का पुत्र अच्छे लाल कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए चारों अपराधकर्मियों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है।

Advt