शराब तस्करी रोकने हेतु मांझी के जयप्रभा सेतु पर हाई टेक्नोलॉजी की हैण्ड स्कैनर मशीन से वाहनों की हो रही जांच
रिपोर्ट: वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): अब हाई टेक्नोलॉजी की हैण्ड स्कैनर मशीन से माँझी जयप्रभा सेतु चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही हैं। तीन सदस्य टीम लगातार यूपी की तरफ से बिहार सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों को चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच स्कैन कर वाहन में अंदर रखे समान को आसानी से मालूम किया जा रहा है। वाहन के अंदर क्या लोड है। उत्पाद विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को स्कैनर के माध्यम से चेकपोस्ट पर छह लीटर अंग्रेजी।शराब बरामद किया गया है वही चेकपोस्ट पर शिफ्टवाइज यूपी से आने आने वाले तकरीबन सैकड़ों छोटी बडी वाहनों की जांच की गई। वहीं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने सधन जांच के दौरान दो शराबियों को गिरफ्तार किया गया।
इस मौके पर बैजू कुमार, सियाराम साह, अशोक कुमार, महेन्द्र कुमार, अमित कुमार राय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।