मांझी में हुआ नारायण ग्लोबल एकेडमी का उदघाटन, अंग्रेजी मीडियम की शिक्षा के मामले में बच्चे बनेंगे आत्मनिर्भर
रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह, अम्बालिका न्यूज़,
मांझी (सारण): मांझी प्रखंड के मियांपट्टी के समीप नारायण ग्लोबल एकेडमी का शनिवार को विधिवत उद्घाटन हुआ। एकेडमी के चेयरमैन अश्वनी प्रसाद गुप्ता उर्फ लाला जी ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर विद्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने देहाती क्षेत्र में अंग्रेजी मीडियम के विद्यालय का शुभारम्भ होने पर हर्ष व्यक्त किया। ग्लोबल एकेडमी के संचालक प्रशांत चंद्रा ने अपने सम्बोधन में आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता व शिक्षा के साथ साथ बच्चों के चरित्र निर्माण की बात कही।
इससे पहले उन्होंने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में आश्वश्त किया कि नाम के अनुरूप ही विद्यालय में दाखिला लेने वाले बच्चों को घर के अनुरूप माहौल में शिक्षित और प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि उनकी नींव मजबूत हो। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में छात्र-छात्राओं का निःशुल्क नामांकन किया जाएगा।