मांझी: कौरुधौरु पैक्स अध्यक्ष पद पर पुनः निर्वाचित हुए बीरेन्द्र सिंह, समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ जीत का मनाया जश्न
रिपोर्ट: मंगल सिंह, अम्बालिका न्यूज़,
छपरा (सारण): मांझी प्रखंड के कौरुधौरु पैक्स चुनाव में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मिथिलेश कुमार उर्फ मुन्ना सिंह को 473 मतों के अंतर से पराजित किया। देर रात चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया।
विजय जुलूस ब्लॉक मुख्यालय से धनी छपरा तक निकाला गया। चुनाव के परिणाम का इंतजार करने के लिए बड़ी संख्या में लोग ठंड के बावजूद डटे रहे। पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा, “यह हमारी व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि जनता के भरोसे और मेहनत की जीत है।”
प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत सिंह ने विजयी हुए बीरेन्द्र सिंह को उनकी जीत का प्रमाण पत्र सौंप कर कर विजयश्री की बधाई दी।
इस अवसर पर मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थकों ने अपनी खुशी का इज़हार किया।