महाशिवरात्रि, होली व लोकसभा चुनाव के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील के साथ मांझी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
रिपोर्ट: वीरेश सिंह अम्बालिका न्यूज़,
छपरा (सारण): महाशिवरात्रि, होली व आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान शांति- व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जो माँझी ब्लॉक, मांझी चट्टी, सुघर छपरा, चैनपुर,शनिचरा बाजार, गढ़ बाजार, मियांपट्टी, डुमरी, मेहंदीगंज, हसनअली बाजार होते हुए स्थानीय थाना परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। उधर ताजपुर, चेंफुल, कटोखर, मोहम्मदपुर में भी पुलिस जवानों ने पैदल मार्च किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने सभी चौक- चौराहों पर लोगों से महाशिवरात्रि एवं होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस सहयोग करने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलने अथवा असमाजिक तत्वों के द्वारा समाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की संभावना पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। वहां थानाध्यक्ष ने बताया कि शांति-व्यवस्था भंग करने वालों व अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। हम हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं।
(Edited by: KKS Sengar)