भाजपा के डर से समाजवादी से अवसरवादी बने नीतीश: राजद प्रवक्ता
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो
छपरा (सारण): जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन से दूसरी बार नाता तोड़ कर भाजपा के साथ सरकार बनाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा नेताओं के दबाव में आकर नीतीश कुमार महागठबंधन सरकार से नाता तोड़ जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ राममनोहर लोहिया के आदर्शों एवं सिद्धांतो को लहूलुहान कर समाजवाद का चादर फेंक अब अवसरवादी एवं सांप्रदायवादी बन गए हैं। राजद प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता खासकर बेरोजगार व नौ जवान माफ़ नहीं करेंगे, आने वाले चुनाव में भाजपा और नीतीश को सबक सिखाने का काम करेंगे।