भवानी ट्रेडर्स गौसपुर के कर्मी से अज्ञात अपराधियों ने बाइक, 65 हजार की नकदी व मोबाइल लूटी
बकाया राशि वसूली कर बाइक से लौट के दौरान बाइक सवार चार अपराधियों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण)। भवन निर्माण सामग्री की दुकान का बकाया रुपए की वसूल कर बाइक से लौट रहे एक शख्स से बाइक व नकदी लूट का मामला सामने आया है। बताया गया है कि एकमा पुलिस सर्किल क्षेत्र के कैलान से रसूलपुर की तरफ मोटरसाइकिल से लौटने के क्रम में लालापुर मठिया गांव के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने बकाया वसूली की 65 हजार रुपए की राशि रखा एक बैग, मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गए।
लूट की यह वारदात गुरुवार की शाम की बताई गई है। बताते हैं कि एकमा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि सिवान जिले के दुरौंधा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी बृजकिशोर सिंह, रसूलपुर थाना क्षेत्र के गौसपुर के निवासी रामाशंकर सिंह के पुत्र पप्पू कुमार सिंह की गौसपुर स्थित उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप मां भवानी कंस्ट्रक्शन हार्डवेयर नामक दुकान में काम करता है।
इस संबंध में वादी के बयान के आधार पर एकमा थाने में कांड संख्या 19/24 धारा 392 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।