
बीआरसी एकमा में टीएलएम मेला-2.0 का आयोजन, शिक्षकों ने प्रस्तुत किए नवाचार
शिक्षा को रुचिकर व व्यावहारिक बनाने में टीएलएम की भूमिका महत्वपूर्ण: बीईओ
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
एकमा (सारण): एकमा प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में बुधवार को शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) मेला-2.0 का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के सभी 19 संकुल संसाधन केंद्रों (सीआरसी) के विभिन्न विद्यालयों के चयनित लगभग 100 शिक्षकों ने शिक्षण प्रक्रिया को रोचक व प्रभावी बनाने के लिए अपने-अपने नवाचार प्रस्तुत किए।
टीएलएम मेला-2.0 का उद्घाटन व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र बैठा ने किया।
नवाचारों का अवलोकन करने के बाद उन्होंने शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत नवाचारों की सराहना की। इस अवसर पर बीईओ श्री बैठा ने कहा कि शिक्षा को रुचिकर और व्यावहारिक बनाने में टीएलएम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने गणित, विज्ञान, भाषा व सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों को सरल व व्यावहारिक रूप से समझाने के लिए विभिन्न टीएलएम मॉडल प्रदर्शित किए।
इस अवसर पर निर्णायक दल में शामिल बीईओ योगेंद्र बैठा, बीपीएम दीक्षा राय, बीआरपी ललन प्रसाद, जितेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, संदीप कुमार, नजरे हुसैन, विनोद कुमार सिंह, कुमार रश्मि रंजन, विनोद कुमार व बिरेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) के प्रयोग से बच्चों में जटिल अवधारणाओं को आसानी से समझाने में मदद मिलती है और उनकी रुचि पढ़ाई में बनी रहती है।
इस टीएलएम मेले में उत्कृष्ट नवाचार प्रस्तुत करने वाले व मेले में प्रतिभा करने वाले शिक्षकों को बीईओ योगेंद्र बैठा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बताया गया है कि चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय टीएलएम मेला में आगामी पांच मार्च को शामिल होंगे।
इस टीएलएम मेला के सफल आयोजन में बीईओ योगेंद्र बैठा, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, कुमार रश्मि रंजन, दीपक कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार भारती, अमितेश कुमार सिंह, अरुण कुमार ओझा, सत्यप्रकाश सिंह, कमल कुमार सिंह, विभा कुमारी, शना परवीण, बीआरपी बीरेंद्र ओझा, रवि चंदन, सिद्धांत कुमार, शमशेर आलम, अब्दुल जब्बार, अरुण कुमार यादव आदि विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों, बीआरपी व बीआरसी कर्मियों ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।

