
बिहार: मांझी की ममता ने राजस्थान में मचाया धमाल, 96.5% अंक लाकर किया टॉप
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़
मांझी (सारण): राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में सलेमपुर गाँव की ममता कुमारी ने 600 में 579 अंक यानी 96.5 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है। ममता सुप्रसिद्ध तबला वादक बबन चौधरी की पोती तथा अनिल चौधरी और सुशीला देवी की पुत्री हैं। उनके पिता वर्तमान में जयपुर में पेंटर का कार्य करते हैं।
ममता जयपुर के जय मां सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बस्सी की छात्रा हैं और शुरू से ही मेधावी रही हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों व दादा को दिया है। उनका सपना है कि वे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करें। इस सफलता की सूचना गाँव में मिलते ही बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिक्षक-कवि बिजेन्द्र कुमार तिवारी, शिक्षक विनय कुमार भारतीय, राजकुमार चौधरी सहित कई लोगों ने ममता को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे मांझी क्षेत्र में गर्व का माहौल है।