
पत्रकार के पिता व प्रसिद्ध व्यवसायी गौतम प्रसाद का निधन, आज शाम सेमरिया श्मशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा/लहलादपुर (सारण): लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र से एक दु:खद समाचार सामने आया है। लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र के दैनिक हिन्दुस्तान के प्रतिनिधि अमित कुमार के पिता एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायी गौतम प्रसाद का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से लंबी बीमारी से ग्रस्त थे।
गौतम प्रसाद अपने मिलनसार स्वभाव व सामाजिक सहभागिता के लिए जाने जाते थे। क्षेत्र में उनकी एक अलग ही पहचान थी। व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी वे सक्रिय भूमिका निभाते रहे थे।
उनके निधन से लहलादपुर प्रखंड सहित एकमा, मांझी, रिविलगंज, बनियापुर, जलालपुर व आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह धूमल, जन सुराज नेता ललित तिवारी, विकास कुमार सिंह, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व पत्रकारों, पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों आदि ने शोक जताया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
स्वर्गीय गौतम प्रसाद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज मंगलवार की शाम 4 बजे रिविलगंज के सेमरिया श्मशान घाट पर विधिवत रूप से किया जाएगा। यह जानकारी उनके पुत्र व पत्रकार अमित कुमार ने दी।