Bihar: बिहार के इन जिलों में आज सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, भूकंप का केन्द्र रहा नेपाल का काठमांडू
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज डेस्क,
पटना(बिहार): रविवार की सुबह बिहार के कुछ जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आयी जानकारी के अनुसार इस भूकंप का केन्द्र नेपाल का काठमांडू शहर बताया गया है। वहीं नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी जाने की सूचना मिल रह है।
बहरहाल, सुकून भरी बात यह रही है कि भूकंप के झटके काफी कम वक्त के लिए लोगों ने महसूस किया है। बताया गया है कि जब तक आम नागरिक यह समझ पाते कि झटका भूकंप का है तब तक धरती का कंपना बंद हो गया था। रविवार की सुबह आए भूकंप के झटकों को उत्तर बिहार के लगभग 6 जिलों में महसूस किया गया। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के यह झटके कटिहार, किशनगंज, बेगूसराय, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुंगेर सहित आसपास के कुछ अन्य जिलों में महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। वहीं बिहार के कटिहार जिले में इसका सबसे अधिक प्रभाव महसूस किया गया है।
बताया गया कि जैसे ही यह झटके महसूस किए गए, लोग घरों से निकल कर बाहर सड़कों पर आ गए।
Edited by: K. K. S. Sengar, Ekma (Saran), Bihar