वैशाली: जन सुराज कार्यवाहक समिति की बैठक में ब्लॉक कमेटी के गठन व पदाधिकारियों के चयन का लिया निर्णय
– जिले में जन सुराज कार्यालय की स्थापना करने का उठा मुद्दा
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ डेस्क, हाजीपुर (वैशाली): जन सुराज अभियान को आगे बढ़ाने और कार्यों को सुचारू ढंग से जारी रखने के लिए जिले की कार्यवाहक समिति की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। यह बैठक हाजीपुर के चौरसिया चौक के समीप स्थित एक होटल में की गई।
बैठक में जन सुराज के विस्तार पर चर्चा के साथ कई महत्तवपूर्ण निर्णय लिए गए। मौके पर जिला कार्यवाहक समिति के 200 से अधिक सदस्य मौजूद रहे।
इस दौरान जिले के पदाधिकारी व समिति सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई कि ब्लॉक कमिटी का गठन करें।
साथ ही लोकतंत्रिक तरीके से पदाधिकारियों का चयन करें। वहीं, पंचायत व गांव स्तर पर जन सुराज संवाद कार्यक्रम को जिले में चलाने पर चर्चा की गई। वैशाली जिले में जन सुराज कार्यालय की स्थापना पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता सभापति लालदेव कुशवाहा और संचालन जन सुराज अभियान समिति के जिला संयोजक अमर कुमार सिंह ने किया।
इस मौके पर अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, संगठन महासचिव राजदेव ठाकुर, महिला अध्यक्ष अल्का सिंह, सुनील सिंह, राजेश कुमार सिंह, अंजन सिंह, चंद्र देव सिंह, अमर कुमार सिंह, रीना चौधरी, आसिफ जावेद, विनोद सिंह, आभा राय, रूबी कुमारी, राम हरे पासवान, मो. अरशद, सुरेंद्र सिंह, अरुण बैठा व अन्य शामिल थे।
सारण जिले भर में पारंपरिक भक्तिभाव से मना अनंत चतुर्दशी व्रत
रिपोर्ट: प्रो अजीत कुमार सिंह सेंगर/संजीत कुमार अकेला, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा/एकमा (सारण)। सारण जिले...
सारण जिले भर में पारंपरिक भक्तिभाव से मना अनंत चतुर्दशी व्रत
रिपोर्ट: प्रो अजीत कुमार सिंह सेंगर/संजीत कुमार अकेला, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा/एकमा (सारण)। सारण जिले...