नवनिर्वाचित विधान पार्षद सच्चिदानंद राय का हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज, पटना डेस्क,
स्थानीय रामरुचि कॉलेज बरबिघा के प्रांगण में श्री कृष्ण प्रीमियर लीग के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे दुबारा MLC निर्वाचित ई सच्चिदानंद राय के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिली। खासकर भूमिहार ब्राह्मण समाज के युवाओं का जोश देखते ही बना।
इस दौरान उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर ई सच्चिदानंद राय ने अपने संबोधन में अपने जीवन के संघर्षों के जिक्र के साथ अपनी राजनीतिक सोंच का और बिहार की राजनीतिक स्थिति का धाराप्रवाह चित्रण किया। सभा में उपस्थित भूमिहार ब्राह्मण सभा के दिनेश शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण बाबू की धरती पर उनके बाद पहली बार कोई राजनेता ऐसा भी आया है, जिसमें चारित्रिक साहस भी है। नैतिक बल भी है और समाज को सही नेतृत्व देने की अद्भुत संभावना भी है।