Homeपटनाजगनपुरा स्थित ' नारायण वर्धन फ्यूल स्टेशन ' की छवि बिगाड़ने की...

जगनपुरा स्थित ‘ नारायण वर्धन फ्यूल स्टेशन ‘ की छवि बिगाड़ने की हो रही है दबंगों के द्वारा साजिश: डॉ अपूर्वा सिन्हा नारायण

जगनपुरा स्थित ‘ नारायण वर्धन फ्यूल स्टेशन ‘ की छवि बिगाड़ने की हो रही है दबंगों के द्वारा साजिश: डॉ अपूर्वा सिन्हा नारायण

रिपोर्ट: विश्वमोहन चौधरी, संतजी, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
पटना। रामकृष्ण थाना क्षेत्र अंतर्गत जगनपुरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल चोरी के हंगामे के मामले में सोमवार को पेट्रोल पंप के मालिक हर्षवर्धन नारायण ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया । जिसमें डॉ अपूर्व सिन्हा नारायण ने पत्रकारों से बातचीत के दरमियान फ्यूल चोरी के आरोप को पूरी तरह निराधार बताया । श्रीमती नारायण का कहना है कि कुछ उपद्रवी असामाजिक तत्वों के द्वारा यह सोची समझी साजिश थी । यह ना सिर्फ ‘ नारायण वर्धन फ्यूल स्टेशन ‘ की छवि बिगाड़ने के लिए ऐसा किया गया बल्कि फ्यूल स्टेशन बंद करवाने की सोच दबंग उपद्रवी रखते हैं , और इसी को अंजाम देने के लिए गुरुवार की देर शाम को फ्यूल कम देने के आरोप लगाकर तमाशा किया गया व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया । लेकिन इस संदर्भ में आपको बताते चलें कि फ्यूल मापक में हम लोग बिल्कुल योग्य हैं , व हमारे पास डॉक्यूमेंट है जो एक फ्यूल स्टेशन को सही साबित करते हैं वह सब कुछ उपलब्ध है । माननीय जिलाधिकारी से भी परमिशन सर्टिफिकेट भी हमारे पास है । जो कुछ भी वीडियो वायरल हो रहा है वो एडिटेड है इसलिए मीडिया कर्मी सहित जनता से अपील है उस पर ध्यान ना दें । आपको बताते चलें कि हर्षवर्धन नारायण शुरू से ही समाजसेवी का कार्य करते आ रहे हैं , साथ ही कोरोना काल से ही प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को गरीबों के बीच में प्रसाद का भी वितरण इनके द्वारा कराया जाता रहा है । नगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 3 से वार्ड पार्षद के रूप में आना चाहते थे परंतु आरक्षण की सूची जारी होने के कारण यह चुनाव लड़ नहीं पाए । ऐसा कयास लगाया जा रहा हैं कि चुनावी फेस को भी धूमिल करने के लिए दबंगों के द्वारा यह साजिश रची गई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments