के के पाठक के सारण में निरीक्षण की सूचना से एकमा व मांझी में भी दिन भर मचा रहा हड़कंप
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा गुरुवार को सारण जिले के दरियापुर, परसा, अमनौर आदि विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। वहीं इसकी सूचना के बाद उनका अगला लोकेशन जानने हेतु शिक्षक समुदाय में दिन भर उत्सुकता बनी रही।
बताया गया है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर आईएएस केके पाठक द्वारा की गई सख्ती और निलंबन की कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। हर दिन विभिन्न जिलों में अपर मुख्य सचिव द्वारा जांच व कार्रवाई की खबरें सामने आ रही हैं।
इसी बीच गुरुवार को सारण जिले में अचानक से अपर मुख्य सचिव केके पाठक के स्कूलों में निरीक्षण में आने की सूचना से एकमा व मांझी सहित आसपास के प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण व कार्रवाई के डर से अधिकांश जगहों पर शाम में चार बजे के बाद ही शिक्षक निर्धारित समय पर बंद करके घरों को लौटे। वहीं विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण बीईओ योगेन्द्र बैठा व रागिनी कुमारी के द्वारा किया गया। इस दौरान आवश्यक निर्देश भी प्रधानाध्यापकों को दिए गए।
वहीं बीआरसी के अलावा परसागढ़ और छित्रवलिया हाई स्कूलों में बनाए गए वीसी सेंटरों पर विभिन्न स्कूलों के एचएम व शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी पहुंच गए। क्योंकि पहले से ही यह सूचना फैल रही थी कि गुरुवार की शाम जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ केके पाठक भी वीसी में शामिल होने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम तक ऐसी चर्चा होती रही कि अपर मुख्य सचिव का रात्रि विश्राम छपरा अतिथि गृह में ही होगा। और शुक्रवार की सुबह-सुबह पता नहीं किस दिशा में और किस प्रखंडों के स्कूलों की जांच के लिए केके पाठक अपना रुख करेंगे। जिसके चलते सारण जिले में शुक्रवार को भी शिक्षकों में हड़कंप मचे रहने की पूरी संभावना जताई जा रही है।