
पटना के प्रिय शिक्षक खान सर बने दूल्हा, 6 जून को छात्रों के लिए देंगे विशेष भोज
रिपोर्ट: ई. के. के. सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़,
पटना। युवाओं के दिलों पर राज करने वाले शिक्षक खान सर अब अपने जीवन के नए अध्याय में प्रवेश कर चुके हैं। यूट्यूब और कोचिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके खान सर ने हाल ही में शादी रचा ली है। निजी और सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न यह विवाह समारोह उनके करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुआ।
खान सर, जिनका असली नाम फैजल खान है, बिहार की राजधानी पटना स्थित ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ के संचालक हैं। वे अपनी सहज, व्यंग्यात्मक और समझाने की अनोखी शैली के लिए देशभर के छात्रों में बेहद लोकप्रिय हैं। उनके यूट्यूब चैनल के जरिए लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी लंबे समय से साथी रहीं एएस खान के साथ परिणय सूत्र में बंधकर सबको चौंका दिया। हालांकि शादी की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह खबर सामने आते ही छात्रों और प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गई।
2 जून को हुआ रिसेप्शन, 6 जून को छात्रों के लिए विशेष भोज:
खान सर ने अपनी खुशी में सभी छात्रों और समर्थकों को शामिल करने के लिए 2 जून को पटना में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें कई गणमान्य व्यक्तियों, मित्रों और करीबी सहयोगियों ने शिरकत की।
अब वे 6 जून को अपने छात्रों के लिए एक विशेष भोज का आयोजन करने जा रहे हैं। यह भोज पटना में ही उनके कोचिंग सेंटर से जुड़े हजारों छात्रों के लिए होगा। खान सर हमेशा छात्रों को अपने परिवार का हिस्सा मानते आए हैं और यह आयोजन उसी आत्मीयता का प्रतीक है।
छात्रों को समर्पित यह पहल न केवल उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि एक शिक्षक अपने छात्रों से कितना गहरा जुड़ाव रख सकता है।
#Input: Anoop Narayan Singh


