
तरैया: ब्यूटी पार्लर संचालिका शिक्षक के साथ फरार, पीड़ित पति ने दर्ज कराई प्राथमिकी
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
छपरा (सारण): तरैया थाना क्षेत्र के एक गांव में संचालित एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका के निजी स्कूल के शिक्षक के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में संचालिका के पति ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में बक्सर जिले के डुमरांव, सुमित्रा कॉलेज रोड निवासी शिक्षक चंदन तिवारी को आरोपित किया गया है, जो गरीब नाथ पब्लिक स्कूल, राजधानी में कार्यरत है। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी भलुआ शंकरडीह गांव में ब्यूटी पार्लर चलाती थी और उनके बच्चे चंचलिया पंचायत स्थित उसी स्कूल में पढ़ते थे। इसी दौरान उनकी पत्नी की शिक्षक चंदन तिवारी से बातचीत शुरू हुई।
पीड़ित का आरोप है कि 29 मई को उसकी पत्नी छपरा ब्यूटी पार्लर का सामान खरीदने गई थी, जहां से शिक्षक चंदन तिवारी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर तथ्य की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
