छपरा में युवक के जबड़े में लगी गोली, गंभीर हालत मे पटना रेफर, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़,
छपरा (सारण)। छपरा शहर के एक मोहल्ले में रविवार को गोली चलने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद गोली से एक युवक के जख्मी हो गया। बताया गया है कि गोली युवक के जबड़े में लगी है। वारदात के बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर किया गया।
गोली लगने से जख्मी युवक छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के दहियावां टोला निवासी अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार सिंह बताया गया है। इस घटना के बाद परिवार वाले कुछ बताने से परहेज करते रहे हैं।
वहीं, मुफस्सिल थाना के अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है। जख्मी युवक पटना रेफर हो गया है और बयान देने की स्थिति में भी नहीं है, इसलिए विशेष जानका मिल पा रही है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।