स्थगित हुए नगर निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अधिसूचना जारी, पहले चरण में 18 और दूसरे चरण में 28 दिसंबर को होंगे मतदान
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़, मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना
दिघवारा (सरण): बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में स्थगित किए गए नगर निकाय के चुनाव को कराने हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह चुनाव दो चरणों में कराए जाने की अधिसूचना पूर्व में ही घोषित कर दी गई थी, जिसका मतदान दिनांक 10/10/2022 को होना था एवं जिसका मतदान दिनांक 20/10/ 2022 को होना था अब उन चरणों का चुनाव दिनांक 18/12/2022 को एवं दिनांक 28/ 12/ 2022 को कराए जाएंगे।दिनांक 18/ 12/ 22 को होने वाले मतदान की गिनती दिनांक 20/12/22 को होंगे एवं दिनांक 28/12/22 को होने वाले मतदान की गिनती दिनांक 30/ 12/ 22 को होंगे। इसकी सूचना इस चुनाव से संबंधित सभी विभागों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दे दी गई है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क अभियान शुरू कर दी गई हैं।