मुखिया पुत्र को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज,
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के परसागढ़ पूर्वी पंचायत की मुखिया अनिता देवी के पुत्र आदित्य कुमार गिरी को उनके मोबाइल फोन पर शुक्रवार की सुबह में जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में मुखिया पुत्र द्वारा एकमा थाने में एक लिखित आवेदन पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई गई है।
थाने में दिए गए अपने आवेदन में मुखिया पुत्र आदित्य कुमार गिरी ने बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर एक नंबर द्वारा शुक्रवार की सुबह 9:35 बजे फोन आया। फोन उठाने के बाद फोन करने वाले अपरिचित मोबाइल धारक ने उनके साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। इस घटना के बाद से मुखिया अनिता देवी के परिवार में भय व दहशत व्याप्त हो गया है। बताया गया है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया