गाजे बाजे के साथ निकली भव्य कलश व शोभा यात्रा के साथ हंसराजपुर में रुद्र महायज्ञ का श्रीगणेश
काफी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
नौ दिवसीय महायज्ञ का समापन भंडारे के साथ होगा
महाशिवरात्रि पर वृंदावन के कलाकारों द्वारा
शिव विवाह की झांकी होगी आयोजित
रिपोर्ट: रुचि सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के हंसराजपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ व शिव महापुराण कथा का शुभारंभ गुरुवार को कलश व भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ। इस दौरान हंसराजपुर के रामजानकी मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, युवतियां व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। रामजानकी मंदिर से निकली इस शोभा यात्रा में सभी श्रद्धालुओं ने सीमावर्ती मांझी प्रखंड के ताजपुर फुलवरिया के डुमाईगढ़ स्थित सरयु नदी के तट पर पहुंचे। यहां विधि-विधान के साथ कलश की पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने जलभरी किया। इसके बाद पुनः श्रद्धालु कलश में जल लेकर और जयकारे लगाते हुए एकमा बाजार के ब्लॉक रोड, एकमा बाजार व मांझी रोड होकर हंसराजपुर स्थित यज्ञ मंडल में परिसर में पहुंचे। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु हर हर महादेव, जय श्रीराम आदि के नारे लगाते रहे। शोभा यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट भी शामिल रहे। शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकली। हीं रास्ते में कई जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए लोगों ने शर्बत आदि का प्रबंध किया।
कलश यात्रा के दौरान यज्ञ प्रबंधक निवर्तमान नगर पार्षद शैलेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, सुधीर सिंह उर्फ बचुलाल सिंह, राकेश सिंह, रजनीश सिंह, संजय कुशवाहा, कल्लू सिंह, विक्की कुमार, गौरव महाराज, विनीत कुमार, बिट्टू सिंह सहित हंसराजपुर व आसपास के गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए।
महायज्ञ के आयोजन कमेटी की ओर से बताया गया है कि हंसराजपुर गांव के रामजानकी मंदिर में रुद्र महायज्ञ व शिव महापुराण कथा का शुभारंभ गुरुवार से हो गया। यह महायज्ञ वृंदावन से पधारे आचार्य सरस जी महाराज के निर्देशन में हो रहा है। इस दौरान शाम को शिव महापुराण कथावाचन स्वामी सरस जी महाराज द्वारा शुरुआत की गई। यह रुद्र महायज्ञ 4 मार्च तक चलेगा। 5 मार्च को महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही विशाल भंडारा भी आयोजित होगा। वहीं रुद्र महायज्ञ के दौरान ही एक मार्च को महाशिवरात्रि के दिन शिव विवाह की आकर्षक झांकी रामजानकी मंदिर से निकाली जाएगी। जिसमें वृन्दावन से आये कलाकार शामिल होंगे।