पार्थीश्वर पूजन विशेषज्ञ पं. देव कुमार तिवारी को दी गई श्रद्धांजलि
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
रसूलपुर (सारण): क्षेत्र के प्रसिद्ध प्रसिद्ध वेद शास्त्र आधारित पूजन विधि विशेषज्ञ रसूलपुर चट्टी निवासी स्व पंडित देव कुमार तिवारी को श्रद्धांजलि दी गई।श्रद्धांजलि देते उनके प्रशंसकों ने कहा कि स्व तिवारी एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले व्यावहारिक एवं साफ सुथरा छवि के रूप में पहचान बनाई थी।वे साधारण जीवन शैली के साथ अपना पूरा जीवन बिना किसी भेदभाव के पूजा- पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठानो के महत्व को समाज के हर तबके के लोगों अवगत कराकर उसके लिए जागृत कराने में व्यक्त किया। स्थानीय लोगों के अनुसार शास्त्रों में वर्णित पार्थिवेश्वर (पार्थी पूजन) पूजन के प्रभाव को जन जन तक पहुंचाने में इनका काफी सहयोग रहा तथा इसके विधि-विधान में इन्हें महारत हासिल था।90 वर्ष के उम्र में अपने पांच पुत्र एक पुत्री एवं नाती- पोता से भरा- पूरा परिवार को छोड़कर जाने वाले स्व तिवारी के हम उम्र कपिल देव तिवारी , अखिलेश तिवारी, पृथ्वीनाथ ठाकुर जी ,भरत दुबे जी, शिवजी दुबे जी ,राजेंद्र सिंह पटेल , तारकेश्वर ठाकुर ,भरत महतो,दुलारचंद ठाकुर , वार्ड प्रतिनिधि विश्वजीत दुबे (धूमल) समेत सैकड़ों लोगों ने दुःख व्यक्त कर श्रद्धा- सुमन अर्पित किया।