जहरीली शराब से मौत का मामला: पुलिस ने दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया
रिपोर्ट: प्रदीप कुमार, पानापुर, अम्बालिका न्यूज,
पानापुर (सारण): मंगलवार को शराब पीने से रामदासपुर गांव के दो युवकों की हुई मौत के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात जीपुरा, तुर्की, धेनुकी आदि गांवों में छापेमारी कर नट जाति के लगभग दो दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। बुधवार की सुबह इस समुदाय की दर्जनों महिलाएं पानापुर पहुंची एवं थाने के मुख्य द्वार पर हंगामा करने लगी। हंगामा कर रही महिलाओं का कहना था कि रामदासपुर गांव में हुई मौत के मामले में जहरीली शराब से मौत होने का अंदेशा सामने आते ही पुलिस बौखला गयी है एवं अपनी नाकामी छुपाने के लिए निर्दोष लोगों को हिरासती में लेकर परेशान कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नट जाति के 21 निर्दोष लोगों को हिरासत में लिया है वही स्थानीय पुलिस सिर्फ 6 लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की बात कह रही है। हंगामे के दौरान कई महिलाएं बेहोश भी हो जा रही थी। हंगामा बढ़ते देख जदयू के महादलित प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव ज्ञानती देवी मौके पर पहुँची एवं महिलाओं को समझाबुझाकर शांत कराया वही स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी निर्दोष लोगों को परेशान नही करने का आग्रह किया।