किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर हाईटेक कृषि तकनीक की दी जानकारी
संजय पांडेय, अम्बालिका न्यूज़
मांझी (सारण): मांझी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत सरकार भवन जैतपुर में कृषि विभाग के द्वारा गुरुवार को किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। जिसमे उपस्थित प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी ने अपने सम्बोधन के माध्यम से किसानों को जैविक व प्राकृतिक संसाधनों से खेती करने को लेकर किसानों को प्रेरित किया। कम लागत में अधिक मुनाफा, फसलों की अच्छी देखभाल, उचित सिचाई आदि कई मार्गदर्शन से अवगत कराया। इस दौरान सहायक तकनीकी प्रबंधक हितेश कुमार सिंह ,कृष्ण केशव कुमार, किसान सलाहकार श्यामबाबू ,आत्मा कर्मी,आदि शामिल हुए। किसान चौपाल में पटना से पहुंचे नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर किसानों को खेती करने के सबंध में जानकारी दी और गांव पंचायत से आये लोगो को जागरूक किया। पुरुष व महिला कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर गीत संगीत के माध्यम से किसानों के बीच हाईटेक कृषि तकनीकी का प्रचार प्रसार किया।किसानों को खेतों में फसल अवशेष (पराली)जलाने के नुकसान को भी किसानों को बताया गया।
किसान कैसे कम से कम रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल करे इस बात पर बल दिया गया।
चौपाल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जल के महत्व को भी कलाकारों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। कलाकारों द्वारा रहिमन पानी राखिए नाटक के माध्यम से कई संदेश दिए गए। अभियान गीत व खेती किसानी गीत की भी प्रस्तुति दी। मौके पर उमाशंकर पाण्डेय,गोपाल पाण्डेय,बिमलेश सिंह, पुष्पक तिवारी,संजय राम,रामवती देवी समेत अन्य ग्रामीण किसान तथा पंचायत के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।