एकमा थाना में शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण मनाने अपील
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा/एकमा (सारण)। शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु एकमा बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक गुरुवार को एकमा थाना परिसर में आयोजित हुई। जिसमें बीडीओ डॉ. पाराशर के अलावा सीओ कुमारी सुषमा व एकमा थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी ने पूजा आयोजकों से लाइसेंस लेकर ही पूजा-पंडाल स्थापित करने व शांति पूर्ण वातावरण में पूजा के आयोजन और मूर्ति विसर्जन को संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए। वहीं थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस व प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। ऐसे लोगों से पुलिस कठोरता से पेश आएगी। वहीं सोशल मीडिया पर शांति व भाईचारे के माहौल को भंग करने संबंधी पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसमें पूजा आयोजन समितियों व समाज के सभी वर्गों के लोगों से सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू कुमार, सुमन कुमारी, रविन्द्र नाथ मिश, राजस्व पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बच्चा सिंह, सुरेश राय, रंजीत कुमार सिंह उर्फ युगूल सिंह, शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, चैतेंद्र नाथ सिंह, मुकेश कुमार, सिंह, रत्नेश पांडेय, हरेंद्र ओझा, परमहंस पांडेय, उपेंद्र उपाध्याय, शंकर दयाल राय, ललन पांडेय, डॉ नीरज दुबे, शशि भूषण सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, बृज मोहन प्रसाद, सोनू सिंह, भरत प्रसाद, अहमद अली, डॉ अजय कुमार तिवारी, सुनील प्रसाद रस्तोगी, प्रमोद कुमार सिंह, जाकिर हुसैन अंसारी, मोहम्मद नसीर, विजय कुमार पांडेय, डॉ श्रीराम रावत, योगेंद्र सिंह, गुलाबचंद प्रसाद, कमल किशोर यादव, रघुनाथ राय, राम बहादुर सिंह, विजय सिंह, काशीनाथ यादव, बबलू ओझा आदि अन्य लोग शामिल रहे।