अबोध बच्चे को लेकर ट्रेन से कूद कर महिला ने की आत्महत्या करने की कोशिश
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर एकमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में सवार एक महिला ट्रेन खुलते ही अपने अबोध बच्चे को लेकर ट्रेन से कूद गयी। इस दौरान महिला के सिर व हाथपांव में काफी चोंटे आयी हैं। जबकि बच्चा मामूली रूप से घायल हुआ है। बताया जाता है कि एकमा स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चलती ट्रेन से प्लेटफार्म संख्या दो पर एक बच्चे संग महिला के कूदने के बाद एकमा स्टेशन पर अफरातफरी की हालत उत्पन्न हो गई। इस संबंध में बताया जाता है कि घायल बच्चा व महिला की पहचान सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखण्ड के आज्ञा महम्मदा टोले मलाही गांव के निवासी दीपक सहनी की पत्नी पूजा देवी उर्फ तेतरा देवी व उसके पुत्र रूप में की गई है। जीआरपी के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला पारिवारिक विवाद को लेकर अपने बच्चे के संग ट्रेन से एकमा स्टेशन पर कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। बताते हैं कि घायल महिला का मायका एकमा के परसागढ़ बाजार में है। आरपीएफ के जवानों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। बहरहाल, घायल महिला का उपचार सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है।