Saran: राजस्थान में बिहारी संस्कृति प्रस्तुत करेंगे सारण के स्काउट-गाइड
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में चार दिन से चल रही जंबूरी कैंप की तैयारी संपन्न
स्काउट मास्टर अमन राज एवं गाइड कैप्टन रितिका सिंह के नेतृत्व में भाग लेगी सारण की 40 सदस्यीय टीम
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण) : -4 जनवरी से 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी कैंप राजस्थान के पाली जिला में सात दिवसीय शिविर का आयोजन होगा। शांति के साथ प्रगति का समागम थीम के साथ नए साल में पहली बार इतिहास रचने जा रहा है। 4 जनवरी से 10 जनवरी तक राष्ट्रीय जंबूरी शिविर का आयोजन होगा।
उक्त बातें भारत स्काउट गाइड सारण के जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने जंबूरी तैयारी शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा।
स्काउट मास्टर सह इस शिविर में सारण का नेतृत्व करने वाले अमन राज ने बताया कि इस चार दिवसीय तैयारी शिविर में प्रतिभागी स्काउट गाइड को फोक डांस,झांकी,एग्जीबिशन,फूड प्लाजा,बिहार दिवस,फिजिकल डिस्प्ले,गेट,कैंप क्राफ्ट,ग्लोबल विलेज,बैंड,मार्च पास्ट,कलर पार्टी आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
इस शिविर में सारण के 21 स्काउट,19 गाइड,एक स्काउट मास्टर और एक गाइड कैप्टन भाग लेंगे।
18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने वाले सदस्यों में गाइड कैप्टेन रीतिका सिंह, स्काउट अमन सिंह, प्रणव, दीपू, विकाश, चंदन, अनीश, अंकित, रोशन गाइड तनु, शिवान, अनीशा, प्रिया, सौम्या, नंदनी, निखिल, रिया, आयुष,, सलोनी, समीर, विपुल, खुशबू, माही सहित 40 स्काउट गाइड है।