N. E. रेलवे मजदूर युनियन के मैकेनिकल एवं आउटडोर शाखा के तत्वावधान में वाराणसी मंडल के नवनिर्वाचित मजदूर नेताओं का गाजे-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत व अभिनंदन
रिपोर्ट: एस. के. सिंह सेंगर,अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): शनिवार को एन ई रेलवे मजदूर युनियन के मैकेनिकल एवं आउटडोर शाखा के कार्यकारणी की बैठक मैकेनिकल शाखा परिसर में आयोजित हुई। जिसमें दोनों शाखा के पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदयों के भाग लिया। दोनों शाखा के पदाधिकारियों ने वाराणसी मंडल के मंडल मंत्री एन. बी. सिंह एवं मंडल उपाध्यक्ष राणा राकेश रंजन, संयुक्त मंडल मंडल मंत्री चंद्रशेखर सिंह का गाजे – बाजे के साथ छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में जुलूस के साथ सदस्य स्टेशन परिसर एवं रेलवे कालोनी होते हुए जुलूस के साथ सभा स्थल मैकेनिकल शाखा परिसर पहुंचे। जहां आयोजित सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने किया। सभा में एनपीएस वापस कर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए यूनियन नेताओ ने भारत सरकार से मांग की। वहीं रेलवे में निजीकरण एवं निगमीकरण का पुरजोर विरोध किया गया। रेलवे कर्मचारियों का भत्ता कटौती बंद करने व बंद भत्ता चालू करने के लिए सरकार से मांग की गयी।
इस दौरान सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर छपरा जंक्शन पर नये आवास का निर्माण कराने, स्टेशन परिसर में भव्य सभा स्थल का निर्माण कराने, डिजल लावी छपरा में लो. पा. एवं सहायक लोको पायलट का तत्काल प्रभाव से बीओएस बढ़ाने, लोको पायलट के लाइन बॉक्स एवं ट्रेन मैनेजर के लाइन बॉक्स की पुराने स्वरूप से संचालित करने, रेलवे अस्पताल में महिला डॉक्टर की स्थायी नियुक्ति कराए जाने सहित जांच एवं एक्स-रे एवं एंबुलेंस की व्यवस्था कराने, कैरेज बैगन सिक लाइन कार्यालय से स्टेशन पर आने के लिए पथ निर्माण कराने, छपरा जंक्शन परिसर में बच्चों को खेलने के लिए खेल परिसर का निर्माण कराने सहित सात सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन महाप्रबंधक के छपरा आगमन पर पर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपा गया था। जो जीएम महोदय के संज्ञान में है।
इस अवसर पर बताया गया कि एन ई रेलवे मजदूर यूनियन का वार्षिक अधिवेशन फतेदाद में; केंद्रीय पदाधिकारी का निविरोध चुने पर वाराणसी मंडल के मंडल मंत्री एनबी सिंह का केंद्रीय सहायक महामंत्री एवं दीपक कुमार का केंद्रीय संगठन महामंत्री एवं वाराणसी मंडल के अध्यक्ष के पद पर अशोक श्रीवास्तव ने इन तीनों नेताओ को गुलदासता भेंट कर एवं फूल माला पहानकर स्वागत एवं सम्मान समारोह किया गय।
सभा में सीएस सिंह, डीके सिंह, अमरनाथ सिंह, शशिभूषण प्रसाद, विजय कुमार यादव, राकेश कुमार-1, पंकज सिंह, समरेन्द्र कुमार सिंह, मान सिंह यादव, ज्ञानी राम, नितिश कुमार, राजेश कुमार, रितेश विभु , शेषनाथ सिंह, निरज पासवान, कमाल हैदर, कुणाल, दु:खन राम, ममता कुमारी, डीएम सिंह, राजीव कुमार, निखिल किशोर, राजीव रंजन, मिथलेश कुमार प्रसाद, धीरज कुमार, निरज कुमार, काशीनाथ प्रसाद, विरण कुमार , प्रशान्त कुमार, सचिन कुमार, शशि , अरबिंद राय, मनोज कुमार, मोहम्मद गुस्ताक अहमद, राजीव रंजन, कुमार संजय चौधरी-1, रविशंकर प्रसाद-2, जितेन्द्र कुमार-5 ज्ञानवंत कुमार, अकरम अली, धनंजय कुमार, संजीव किशोर, सतिश कुमार-3, सुभान्शु राज, संतोष कुमार-2, गोविन्दा चौधरी, अरुण कुमार सिंह, बी के पाठक, एसके तिवारी, सीएस सिंह, भरत भगत, राजन सिंह महराज जी, धनन्जय सिंह, राकेश रौशन, विनय पांडेय, एसके दिक्षित, अमित कुमार सिंह आदि यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य एवं कर्मचारी शामिल हुए।
Edited by: K K S Sengar