Chapra: ए. वी. संगिनी क्लब का सावन मिलन समारोह आज
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज,
छपरा (सारण): एवी संगिनी क्लब द्वारा आयोजित सावन मिलन समारोह का आयोजन
रविवार को अपराह्न 1:00 बजे से छपरा शहर के नूतन निकेतन, कौशल्या कॉलोनी
कटहरी बाग, महावीर मंदिर के पास आयोजित होगा। इसकी जानकारी कार्यक्रम के आयोजक अभिनेत्री वैष्णवी के हवाले से वैश्य समाज के प्रतिनिधि के. के. वैष्णवी के द्वारा एक प्रेस बयान जारी कर दी गई है।