शिव भक्ति में विभोर हुए कराह के श्रद्धालु, शिव बारात में उमड़ी भीड़
रिपोर्टर: वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज,
बनियापुर (सारण): कराह गांव के निकुंभेश्वर स्थान पर शिव जागरण में के दौरान कुछ पल के लिये ऐसा लगा कि सभी श्रद्धालुओं की सांसें ही थम गई हो और सभी की नजरें भगवान शिव की तांडव पर टिकी हुई थी। दृश्य था सती का दक्ष प्रजापति के यहां हवन कुंड में समाहित होना, जैसे ही भगवान शिव को सती का हवन कुंड में कूदकर प्राण त्यागने की खबर शिव को मिलती है। अत्यंत क्रोधित होकर शिव वहां पहुँचकर सती की शव को उठाकर तांडव नृत्य शुरू कर देते हैं। शिव के इस भयावह दृश्य को देखकर सभी की आंखें खुली की खुली रह गई। उसके बाद भी बनारस, गोरखपुर सहित कई राज्यो से आये प्रख्यात और दूरदर्शन के कलाकरों ने भजन के माध्यम से सबको शिव महिमा से सराबोर कराया। निकुंभेश्वर मंदिर में पूरे दिन पूजा पाठ रुद्राभिषेक के साथ ही शिव लिंग को दूल्हे की तरह सजाया गया था।
साथ ही समापन के अवसर पर भंडारा का कार्यक्रम किया गया। इसमें मुख्य रूप से सूरज सिह, ब्रजेश सिंह, बिपुल सिंह, प्रणव सिंह, पंकज सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।