वैश्य समाज की आयोजित बैठक में होली मिलन समारोह के आय-व्यय का व्योरा हुआ पेश
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा: सारण जिला वैश्य महासभा, छपरा की एक कोर कमिटी की बैठक गोपेश्वर नगर स्थित जन्नत विवाह भवन में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुरी जी तथा संचालन रामनारायण साह ने किया। जिसमें विगत 5 मार्च 2023 (रविवार)को गोपेश्वर नगर छपरा स्थित पार्टी क्लब में भव्य रुप से संपन्न “वैश्य होली मिलन सह नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह”के आय-व्यय का ब्यौरा उपस्थित सभी वैश्य बंधुओं के समक्ष प्रस्तुत कर सार्वजनिक कर दिया गया।
इस सूची में जितने भी लोगों ने दान स्वरूप पैसा या सामग्री दिए हैं उन सब का नाम राशि और सामग्री अंकित है। जो चाहे वो रामनारायण साह से मिलकर अथवा बैठक में आकर देख सकता है। साथ ही साथ यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार के दिन संध्या 4:00 बजे से स्थान, दिशा एवं स्थल बदल-बदल कर सारण जिला वैश्य महासभा छपरा की एक बैठक आवश्यक रूप से आयोजित की जाएगी। इस बैठक के अतिरिक्त भी अध्यक्ष एवं महासचिव की सलाह से बैठक किसी आवश्यक अवसर को देखकर बुलाई जा सकती है।इस बैठक में मुख्य रूप से गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, रमेश प्रसाद, वीरेंद्र साह मुखिया, धर्मेंद्र कुमार साह, राजेश फैशन, डॉ हरिओम प्रसाद, विद्यासागर विद्यार्थी,रामनाथ साह, छठी लाल प्रसाद, गणेश प्रसाद अग्रहरि, शिवकुमार ब्याहुत, विजय प्रसाद उर्फ मुनि जी, राजू गुप्ता, प्रदीप जी, बृज बिहारी साह, पंकज कुमार, अजय कुमार गुड्डू , संदीप कुमार, धीरज कुमार गुप्ता, उमाशंकर प्रसाद, राजेश कुमार बम, प्रभु जी अग्रहरि, कन्हैया राज आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन धर्मेंद्र कुमार साह ने किया।