रावल टोला में विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन
विधायक डा सीएन गुप्ता के कार्यकाल में तेजी से हो रहा शहर का विकास
आम जनता की समस्या सुलझाना मेरी प्राथमिकता: विधायक
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): विधायक डॉ सीएन गुप्ता के कार्यकाल में शहर का विकास तेजी से हो रहा है. इसी क्रम में शहर के वार्ड नम्बर 40 के रावलटोला में ब्लू व्हेल्स स्कूल के समीप विधायक कोष से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया. शनिवार को विधायक सीएन गुप्ता ने इस सड़क का उद्घाटन करते हुए लोगों को इसे समर्पित किया.
सड़क दुर्घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत किया और सड़क निर्माण के लिए उनका धन्यवाद भी दिया. स्थानीय लोगों से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहा है, जहां जो भी कमी है उसे पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छपरा शहर में लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है.
सड़क उद्घाटन के दौरान वार्ड पार्षद सोना सिंह, सरफराद रशीद, पिंटू सिंह, खैरूलबारा, अशोक जी, मो परवेज, राजेश फैशन, अनुरंजन कुमार, योगेंद्र श्रीवस्त्व समेत दर्जनों स्थानीय लोग मौज़ूद रहे.
Edited by: RKS Sengar