मुबारकपुर गांव में छठ व्रतियों ने श्रद्धापूर्वक अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया, आईपीएस मनोज कुमार सिंह के सपरिवार छठ घाट पहुंचने से क्षेत्र के लोगों का जनसैलाब उमड़ा
रिपोर्ट: वीरेश सिंह, अम्बालिका ब्यूरो,
छपरा (सारण): मांझी प्रखंड के मुबारकपुर गांव स्थित छठ घाट पर रविवार की शाम छठ व्रतियों ने श्रद्धापूर्वक अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य सामग्रियों को लेकर अर्पण किया।
इस दौरान गाजे-बाजे के साथ छठ व्रति छठ घाट पर पहुंचे।
इस बार यहां होने वाले छठ पूजा के आयोजन में विशेष बात यह रही कि मुबारकपुर गांव के शिक्षक शिव जतन सिंह के पुत्र और मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिला में आरक्षी अधीक्षक पद पर तैनात मनोज कुमार सिंह विभागीय अवकाश लेकर अपने गांव मुबारकपुर पहुंच कर में छठ व्रतियों के साथ सपरिवार शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खुद के अलावा गांव समाज के लिए सुख शांति आरोग्य आदि की कामना किए। वही इस बीच एसपी श्री सिंह से मुलाकात करने के लिए क्षेत्र के लोगों का हुजुम एकत्रित हो गया। मुबारकपुर के छठ घाट पर अंगरक्षकों और सगे संबंधियों सहित सहयोगियों के द्वारा छठी मैया और भगवान भास्कर के जयकारे लगाते हुए दिखाई दिए। अनुष्ठान पूरा होने के बाद देर शाम अपने पैतृक आवास पहुंचकर उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि छठ घाट पर पहुंचकर मुझे काफी आनन्द का अनुभव हुआ है। क्षेत्र के लोगों का मान सम्मान भी मिला। मैं छुट्टी लेकर गांव एवं क्षेत्र के लोगों से मिलने के लिए अवश्य ही साल में एक बार घर पर आऊंगा। मेरे परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग छठ व्रत का अनुष्ठान किए हुए हैं। जिसमें मेरी भाईयों की पत्नियों व बहनों के अलावा पहली बार मेरे अनुज सह मुबारकपुर के पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह ने छठ व्रत का अनुष्ठान किया है। जिससे घर परिवार का पूरा वातावरण छठमय हो गया है।
इस मौके पर सुमन सिंह, प्रमोद सिंह, कृष्णा सिंह उर्फ किसान साहब आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Edited by: K. K. Singh Sengar