Homeछपरामांझी: राजद नेता सुधांशु रंजन की ओर से दाउदपुर में पत्रकार सम्मान...

मांझी: राजद नेता सुधांशु रंजन की ओर से दाउदपुर में पत्रकार सम्मान समारोह आज, सभी तैयारियां पूरी

मांझी: राजद नेता सुधांशु रंजन की ओर से दाउदपुर में पत्रकार सम्मान समारोह आज, सभी तैयारियां पूरी

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा/दाउदपुर/मांझी (सारण): रमजान-ए-माह के अंतिम जुमे के अवसर पर आज शुक्रवार यानि 29 अप्रैल को पूर्वाह्न 11:00 बजे जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के दाउदपुर बाजार में थाने के सामने स्थित सीताराम सिंह विवाह भवन के सभागार में क्षेत्रीय पत्रकार सम्मान समारोह सह प्रीति भोज का आयोजन होगा। इसको लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस सम्मान समारोह आयोजन बिहार विधान परिषद सारण निकाय के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में राजद समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन के संयोजकत्व में किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए पत्रकार मनोज कुमार सिंह व पत्रकार संजीव शर्मा ने बताया है कि दाउदपुर के दैनिक जागरण के संवाददाता साथी संजय कुमार सिंह उक्त आयोजन के मेजबान के रूप में मौजूद रहेंगे।
वहीं राजद नेता सुधांशु रंजन ने कहा है कि समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निकाय एमएलसी चुनाव में काफी पंचायत व जन प्रतिनिधियों का मुझे आशीर्वाद मिला है। जिसका मैं आजीवन आभारी रहुंगा। भले ही मुझे सदन में पहुंचने का अवसर नहीं मिल पाया, लेकिन मैं क्षेत्र में रहकर हमेशा उनके मान-सम्मान की लड़ाई हेतु संघर्षरत रहकर सारण की सम्मानित जनता की सेवा करता रहूंगा।
इस संबंध में पत्रकार मनोज कुमार सिह, केके सिंह सेंगर, संजय कुमार पांडेय, वीरेन्द्र कुमार यादव, वीरेश सिंह, अमित कुमार सिंह, बसंत सिंह, चंद्रशेखर यादव, मोतीचंद प्रसाद, सुनील पंडित, मनोज कुमार सिन्हा, संजीत कुमार अकेला आदि ने बताया कि उक्त पत्रकार सम्मान समारोह में मांझी, रिविलगंज, एकमा, रसूलपुर, दाउदपुर, कोपा, जलालपुर, बनियापुर तथा लहलादपुर के पत्रकार साथियों को सादर आमंत्रित किया गया है। उक्त सभी प्रखंड व थाना क्षेत्र के प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक, वेब पोर्टल व यूट्यूब चैनल से जुड़े समस्त पत्रकार साथियों से ससमय कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments