मांझी: मुबारकपुर के पूर्व मुखिया पति हरेंद्र यादव हत्या कांड की हो निष्पक्ष जांच: गौतम सिंह, पूर्व मंत्री
– ताजपुर में शोक सभा आयोजित कर पूर्व मुखिया पति को दी गई श्रद्धांजलि
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा/मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखियापति हरेन्द्र यादव के सम्मान में सोमवार की शाम ताजपुर में एक शोकसभा आयोजित की गई।
इस दौरान पूर्व मंत्री गौतम सिंह सहित शोक सभा में शामिल लोगों ने हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर हत्यारों पर कठोर कार्रवाई करने तथा निर्दोष लोगों को दोषमुक्त करने की प्रशासन से की मांग की गई। वहीं मांझी के विधायक पर मांझी-एकमा में जातिगत विद्वेष को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया। लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की नेताओं के द्वारा अपील की गई। शोक सभा में पूर्व मंत्री गौतम सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे। शोक सभा में पूर्व मुखिया की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।