महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 18 फरवरी को नचाप के रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल परिसर में करेंगे ई-लर्निंग दीक्षांश एप की ग्रैंड ओपनिंग, तैयारियां जोरों पर
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (प्रो. अजीत कुमार सिंह): महाशिवरात्रि के अवसर पर आगामी 18 फरवरी को सारण जिले के मांझी प्रखंड के नचाप गांव स्थित रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल परिसर में दीक्षांश एजूटेक प्राइवेट लिमिटेड के दीक्षांश ई लर्निंग एंड्राइड मोबाइल ऐप कीसिग्रीवाल ग्रैंड ओपनिंग महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह के द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां जोरों पर चल रही है।

इसकी जानकारी देते हुए दीक्षांश ईडुटेक प्राइवेट लिमिटेड नचाप के सीईओ हेमंत सिंह गोलू व सीडीएम रितेश सिंह मोलू ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कक्षा नर्सरी से लेकर 10वीं तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को इस दीक्षांश ई-लर्निंग ऐप के माध्यम से पूरे सिलेबस की तैयारी में काफी आसान तरीके से मदद मिलेगी। जिसके लिए अभिभावकों को काफी कम शुल्क देना होगा। सीईओ हेमंत सिंह गोलू ने बताया कि दीक्षांश एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं के लिए इंटरएक्टिव वीडियो कंटेंट, डेली असाइनमेंट, स्टडी मैटेरियल, लाइव डाउट क्लासेज, टेस्ट एंड एनालिसिस, मॉक टेस्ट्स, स्टडी मैटेरियल्स, ट्रैक योर प्रोग्रेस रिपोर्ट आदि वीडियो, एनिमेशन व पीडीएफ कंटेंट के माध्यम से घर बैठे बेहतर शिक्षण की सुविधा मिलेगी। जिससे बच्चों को कोचिंग संस्थानों के महंगे शुल्क अदा करने से अभिभावकों को मुक्ति मिलेगी। वहीं कोचिंग संस्थानों में आने-जाने में लगने वाले समय की भी बचत होगी।

इस मौके पर रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल नाच आपके चेयरमैन परमेश्वर सिंह निदेशक राकेश कुमार सिंह संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह आदि अन्य लोग मौजूद थे।




