मशरक में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारा टक्कर, दो घायल
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़
मशरक (सारण): मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन सोनार पट्टी में मंगलवार को बाइक सवार भाई बहन को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार भाई बहन गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव निवासी बली किशोर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और 22 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि प्रिस की तबीयत खराब थी उसी के सिलसिले में इलाज के लिए बाइक पर सवार होकर छपरा चिकित्सक के यहां जा रहे थे कि अनियंत्रित ट्रक ने ट्रक मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए।