पत्रकार संजीव शर्मा की माता के निधन पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे राजद नेता सुधांशु रंजन
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा/मांझी (सारण): मांझी नगर पंचायत के मांंझी कुंअर टोली निवासी बैजनाथ शर्मा की पत्नी व एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के मांझी के युवा पत्रकार संजीव कुमार शर्मा की माता 60 वर्षीय ललिता देवी के निधन की जानकारी पाकर रविवार की देर शाम मांझी पहुंचे राजद नेता सुधांशु रंजन ने पत्रकार संजीव शर्मा के घर पहुंच कर उनकी माताजी के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना जतायी।
वहीं इसी क्रम में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह युवा राजद नेता श्री रंजन ने पत्रकार सह क्रिकेटर उमेश कुमार सिंह से भी मिलने उनके घर गए।

उल्लेखनीय है कि पत्रकार संजीव शर्मा की माताजी का गुरुवार की सुबह छपरा सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में निधन हो गया था। पत्रकार संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि हार्ट अटैक होने पर प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए माताजी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में कुछ समय बाद हीं उनका निधन हो गया। दिल्ली से उनके दो भाईयों के पहुंचने के बाद शुक्रवार की सुबह सरयू नदी के किनारे मांझी श्मसान घाट पर दाह संस्कार किया गया। इसके पूर्व में निधन की सूचना मिलने पर पत्रकार मनोज कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव, के. के. सिंह सेंगर, डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव, मनजीत नारायण सिंह, बसंत सिंह, सोहैल अहमद, तारकेश्वर प्रसाद, हेमंत कुमार उर्फ बबलू, राकेश कुमार सिंह, बीरेश सिंह, संजय कुमार पांडेय, नितेश कुमार, मनीष पांडेय, संजय सिंह, सुनील तिवारी, अमित सिंह, प्रशांत भारती के अलावा राजद के युवा नेता सुधांशु रंजन समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अलग -अलग स्थानों से शोक संवेदना प्रकट की थी।
Edited by: K. K. Singh Sengar