नचाप के राम जानकी मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रि पूजा समिति के तत्वावधान में इस बार आयोजित होगा चैत्र नवरात्रि का पूजा-अनुष्ठान
चैत्र नवरात्रि पूजा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
नचाप (सारण): मांझी प्रखंड के नचाप गांव स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में राजा जानकी पूजा समिति के सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें बताया गया कि प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्रि की पूजा-अनुष्ठान श्रद्धालु भक्त मुन्ना सिंह पिता सवलिया सिंह, अमीन साहब के द्वारा किया जाता था। लेकिन इस वर्ष उनकी माता जी का देहांत हो गया। जिसके कारण उन्होंने इस वर्ष पूजा के आयोजन में अपनी असमर्थता व्यक्त की है। ऐसी परिस्थिति में उन्होंने राम जानकी पूजा समिति के सभी सदस्यों को सूचित किया है। उसके बाद अब पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष राम जानकी मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रि पूजा समिति के द्वारा किया जायेगा।
इसकी जानकारी देते हुए पूजा आयोजन समिति की ओर से अतुलेश सिंह भोला ने सभी अभिभावकों एवं साथियों से इस चैत्र नवरात्रि वाली पूजा आयोजन को अपने यथासंभव सहयोग से सफल बनाने की अपील की है।