Homeछपराधारदार हथियार से युवक की हत्या, धान के खेत से शव बरामद,...

धारदार हथियार से युवक की हत्या, धान के खेत से शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

धारदार हथियार से युवक की हत्या, धान के खेत से शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

रिपोर्ट: रंजन श्रीवास्तव, अम्बालिका न्यूज,
तरैया (सारण)। जिले में एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव की है। जहां युवक की पहचान राजवाड़ा गावं निवासी उमेश ठाकुर 16 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रूप में की गई हैं। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर मौत के घाट उतारा गया है। सिर पर धारदार हथियार के निशान पाए गए है। अबतक हत्या के कारणों का खुलासा नही हो सका है, लेकिन प्रेम प्रसंग में हत्या का आशंका जताया जा रहा हैं। मृतक दो भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था, जो हाई स्कूल कोंध भगवानपुर में दसवीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता उमेश ठाकुर कोलकाता में तथा बड़ा भाई रंजीत ठाकुर दिल्ली में मजदूरी का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था।घटना के संबंध में मृतक की मां अंजू देवी ने बताई की मृतक संजीत गांव के एक युवक के साथ बिजली मिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार को सावनी मेला देखकर घर आया और खाना खाकर सोने चला गया। रात्रि में किसी का फ़ोन आया जिसके बाद वह चुपके से घर से निकल गया। देर रात तक नही आने पर फोन किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया। शनिवार के सुबह लोगो ने संजीत को मृत अवस्था मे धान के खेत मे देखा। शव मिलने की ख़बर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। शव को देखने से प्रतित हो रहा है कि मृतक संजीत का कही और हत्या कर शव को खेत मे फेंक दिया गया है। हालांकि घटना के संबंध में लोग कुछ भी कहने से लोग कतरा रहे हैं। वही घरवाले को रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष मो. शोएब आलम पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments