धर्मानुरागी वह समाजसेवी महिला स्व. जानकी देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आज
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): एकमा प्रखंड क्षेत्र के आमडाढ़ी कर्णपुरा गांव स्थित जानकी वाटिका के सभागार में सोमवार को मांझी प्रखंड के साधपुर गांव निवासी धर्मानुरागी महिला जानकी देवी की 23वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी जायेगी।
इस अवसर पर आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि समारोह को बिहार विधान पार्षद डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव, विधायक श्रीकांत यादव, जेपी विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. लालबाबु यादव, प्रो. अजीत कुमार सिंह, माकपा के प्रांतीय नेता कामरेड अरूण कुमार व परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के सारण प्रमंडलीय संयोजक अरविन्द कुमार आदि संबोधित करेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।