छपरा नगर निगम के मेयर पद हेतु नूतन देवी ने किया पहला नामांकन, कहा; छपरा का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता
रिपोर्ट: रुचि सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा (सारण): शनिवार को छपरा नगर निगम चुनाव 2022 की मेयर पद हेतु नमांकन की शुरुआत हो गई है। पहला नामांकन समाजसेवी के. के. वैष्णवी की धर्मपत्नी व अभिनेत्री सुश्री वैष्णवी की माता नूतन देवी ने किया है। इस दौरान नामांकन को निकलीं नूतन देवी के साथ सैकड़ों लोगों का जन समूह मौजूद रहा। नूतन देवी ने अपने कटहरी बाग स्थित आवास कौशल्या निवास से अपनी नामांकन यात्रा का शुरुआत किया और कटहरीबाग स्थित महावीर मंदिर ने पूजा-अर्चना कर विजयश्री की मंगलकामना किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मेयर प्रत्याशी नूतन देवी ने कहा कि छपरा का विकास ही उनका पहली प्राथमिकता होगी। वह ब्यूटी छपरा प्रोजेक्ट पर कार्य करेंगी।
बताते चलें कि नूतन देवी नगर निकाय चुनाव में पहली बार अपना भाग्य अजमा रही हैं। वह स्नातक शिक्षित उम्मीदवार है और आम जनता के सहयोग से चुनाव लड़ रही है।